22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम को हटाने का विरोध करेगी रालोसपा

संवाददाता,पटना.रालोसपा नेताओं ने कहा कि सीएम जीतन राम मांझी को हटाने का पार्टी विरोध करेगी. पार्टी नेताओं ने ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार द्वारा सीएम को दी गयी नसीहत की निंदा करते हुए लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन करार दिया है.पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रो.अभ्यानंद सुमन, […]

संवाददाता,पटना.रालोसपा नेताओं ने कहा कि सीएम जीतन राम मांझी को हटाने का पार्टी विरोध करेगी. पार्टी नेताओं ने ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार द्वारा सीएम को दी गयी नसीहत की निंदा करते हुए लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन करार दिया है.पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रो.अभ्यानंद सुमन, मनोज लाल दास मनु, महासचिव सुरेंद्र गोप व मीडिया प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि मंत्री श्रवण कुमार का बयान दरअसल सीएम जीतन राम मांझी को हटाने की साजिश की शुरुआत है. महादलित को सीएम बना कर अपनी पीठ खुद थपथपाने वाले पूर्व सीएम नीतीश कुमार को अब श्री मांझी की बेबाक टिप्पणी उनके गले की हड्डी बन चुकी है. सीएम ने विधायकों की बरखास्तगी पर हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. दरअसल वह पूर्व सीएम नीतीश कुमार के अराजक दृष्टिकोण को दर्शाता है. नेताओं ने कहा कि अगर सीएम को अपमानित करके हटाया गया, तो रालोसपा इसका विरोध करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें