सिवरेज व ड्रेनेज का इंतजाम करने में सरकार विफल: अरुण सिन्हा
संवाददाता,पटना पटना में सिवरेज और ड्रेनेज सिस्टम बहाल करने में सरकार विफल रही है. सरकार पर उक्त आरोप भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि पटना में सिवरेज लाइन बिछाने का काम 1936 में शुरू हुआ, जिसे 1939 में पूरा कर लिया गया. पटना का विस्तार फतुहा […]
संवाददाता,पटना पटना में सिवरेज और ड्रेनेज सिस्टम बहाल करने में सरकार विफल रही है. सरकार पर उक्त आरोप भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि पटना में सिवरेज लाइन बिछाने का काम 1936 में शुरू हुआ, जिसे 1939 में पूरा कर लिया गया. पटना का विस्तार फतुहा से बिहटा तक हो गया,लेकिन राज्य सरकार पटनावासियों को मुक्कमल सीवरेज व्यवस्था उपलब्ध नहीं करा पायी है. आज भी पटना की एक तिहाई अबादी सीवरेज लाइन से वंचित है. मीठापुर से भूतनाथ तक 3.97 किलो मीटर लंबे नाले की गहराई बढ़ाने और पक्कीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है. नाला निर्माण के लिए सरकार ने 40. 52 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति पथ निर्माण विभाग को दी थी. नाला निर्माण को वर्ष 2014-15 में पूरा कराना है,लेकिन अभी तक एजेंसी को पर्याप्त धन राशि नहीं मिलने के कारण नाला का निर्माण शुरू नहीं हो सका है.