बख्तियारपुर की खबर सं/ पेज 6

फाउंडेशन की टीम ने किया निरीक्षण/ फोटोबख्तियारपुर . बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन व केयर इंडिया की संयुक्त टीम ने गुरुवार को स्थानीय पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान फाउंडेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर लेइस मार्गिन उनके सहयोगी किम लेंगले , बिंडी लैसगे व फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर उषा किरण के अलावा केयर इंडिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:03 PM

फाउंडेशन की टीम ने किया निरीक्षण/ फोटोबख्तियारपुर . बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन व केयर इंडिया की संयुक्त टीम ने गुरुवार को स्थानीय पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान फाउंडेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर लेइस मार्गिन उनके सहयोगी किम लेंगले , बिंडी लैसगे व फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर उषा किरण के अलावा केयर इंडिया के मि शामिलक त्रेहण व रवि ने पीएचसी प्रसव केंद्र का निरीक्षण किया. जानकारी हो कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत में केयर इंडिया के माध्यम से जच्चा व बच्चा के मृत्यु दर को नियंत्रित करने का काम करती है. निरीक्षण के उपरांत फाउंडेशन की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने फाउंडेशन द्वारा संपोषित योजनाओं पर संतुष्टि प्रकट की. मौके पर विश्व बैंक के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण शर्मा तथा स्टेट को-ऑडिनेटर कुबेरी के अलावा प्रभारी चिकित्सक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, केयर इंडिया के प्रबंधक विनय कुमार व प्रखंड हेल्थ मैनेजर प्रजीत कुमार उपस्थित थे. एटीएम कार्ड व पासबुक का वितरण बख्तियारपुर . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की करनौती शाखा के द्वारा जन-धन योजना के तहत लाभार्थियों के बीच एटीएम कार्ड व पासबुक का वितरण किया गया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि शाखा संपोषित गांव रानीसराय व महमतपुर में कैंप लगा कर उपभोक्ताओं के बीच एटीएम कार्ड एवं पासबुक बांटा गया.

Next Article

Exit mobile version