और जब मुख्य न्यायाधीश भी वकील के सवाल से चकरा गये

कोर्ट ने पूछा- निष्पादन, क्या होता है इसका मतलबगया नगर निगम के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुआ वाकया विधि संवाददाता.पटना पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी गुरुवार को अपने कोर्ट में उस समय चकरा गये, जब एक वकील इंद्रदेव प्रसाद ने उनसे अपने मुकदमे को निष्पादित करने का अनुरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:04 PM

कोर्ट ने पूछा- निष्पादन, क्या होता है इसका मतलबगया नगर निगम के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के दौरान हुआ वाकया विधि संवाददाता.पटना पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी गुरुवार को अपने कोर्ट में उस समय चकरा गये, जब एक वकील इंद्रदेव प्रसाद ने उनसे अपने मुकदमे को निष्पादित करने का अनुरोध किया. मुख्य न्यायाधीश ने पहले तो वकील साहब को कोर्ट की भाषा में बहस करने की अपील की. लेकिन, जब वकील साहब हिंदी में ही अपनी बात रखते रहे, तो मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें निष्पादन शब्द का अर्थ बताने को कहा. उन्होंने पूछा ‘व्हाट निष्पादन’. इस पर हिंदी में बहस करने वाले वकील इंद्रदेव प्रसाद ने कहा, हुजूर, आपने हिंदी में शपथ ली थी. इसलिए मुझे लगा कि आप हिंदी समझते होंगे. लेकिन, आप हिंदी नहीं समझ रहे और मुझे अंगरेजी नहीं आती. मैं अपने मुकदमे का निष्पादन चाहता हूं. उन्होंने कोर्ट के पूर्व के आदेश का हवाला भी दिया, जिसमें हिंदी में बहस को वैध कहा गया है. दरअसल, वकील इंद्रदेव प्रसाद कोर्ट में हिंदी में बहस करने को लेकर चर्चित रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट में गुरुवार को जैसे ही सुनवाई के लिए उनका नाम पुकारा गया, वह खड़े हुए और हिंदी में अपनी बात रखी. मुख्य न्यायाधीश ने कहा आप कोर्ट की भाषा में कहें. वकील साहब की याचिका गया नगर निगम के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्य खुद ही प्रस्ताव के दौरान सभा से बाहर निकल गये. इस लिए उन्होंने याचिका दायर कर अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है. अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी.

Next Article

Exit mobile version