महंगाई पर केंद्र सरकार का नियंत्रण नहीं : कांग्रेस
पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ हरखू झा ने कहा कि महंगाई पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि दूध, दलहन, चीनी, मसाला जैसी अनिवार्य वस्तुओं की कीमत में दस से पंद्रह फीसदी की वृद्धि हुई है. इससे आम लोग परेशान हैं. भाजपा सिर्फ अपने गुप्त एजेंडों के तहत काम कर रही […]
पटना. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ हरखू झा ने कहा कि महंगाई पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने कहा कि दूध, दलहन, चीनी, मसाला जैसी अनिवार्य वस्तुओं की कीमत में दस से पंद्रह फीसदी की वृद्धि हुई है. इससे आम लोग परेशान हैं. भाजपा सिर्फ अपने गुप्त एजेंडों के तहत काम कर रही है. इसमें आम लोगों को काई लाभ नहीं मिल रहा है. इसका लाभ केवल बड़े घराने को मिल रहा है. श्री झा ने भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति पर टिप्पणी व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता में आने के लिए भाजपा ने जनता से झूठे वायदे किये. महंगाई व जनता की बुनियादी सुविधाओं से संबंधित कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया है.