जालान शॉप में ऊलेन सेल शुरू-विज्ञापन

पटना. कंकड़बाग मेन रोड व जगदेवपथ, बेली रोड स्थित जालान शॉप में गुरुवार से ऊलेन सेल शुरू हो गया है. शॉप के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने बताया कि सेल में 10 से लेकर 30 फीसदी तक की छूट दी जायेगी. स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन, शॉप, कंबल, थर्मोवियर आदि ऊलेन कपड़ों पर यह छूट दी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:04 PM

पटना. कंकड़बाग मेन रोड व जगदेवपथ, बेली रोड स्थित जालान शॉप में गुरुवार से ऊलेन सेल शुरू हो गया है. शॉप के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने बताया कि सेल में 10 से लेकर 30 फीसदी तक की छूट दी जायेगी. स्वेटर, जैकेट, कार्डिगन, शॉप, कंबल, थर्मोवियर आदि ऊलेन कपड़ों पर यह छूट दी जा रही है. उन्होंने बताया कि लकी ड्रॉ 16 जनवरी को शाम सात बजे निकाला जायेगा. प्रथम पुरस्कार के रूप में कंप्यूटर, द्वितीय पुरस्कार वाटर हीटर व तृतीय पुरस्कार के रुप में रुम ब्लोअर दिया जायेगा. सांत्वना पुरस्कार के रुप में 100 दिवाल घडि़यां व 1,000 डोरमेट भी दिया जायेगा. जालान शॉप ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है. उन्होंने बताया कि 5,000 रुपये की खरीदारी पर ग्राहकों को स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा. ग्राहक 10,000 रुपये से अधिक खरीदारी करने पर चार फीसदी तक कैश बैक का लाभ ले सकते हैं. 1.5 लाख और इससे अधिक की खरीदारी करने पर एक कपल का दार्जिलिंग का टूर मिलेगा. इसमें आने-जाने का एसी रिजर्वेशन और तीन दिन रहने की सुविधा मिलेगी. मौके पर महाप्रबंधक रुपा जालान भी उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version