एस्कॉर्ट्स ने लांच किया एंटी लिफ्ट ट्रैक्टर-विज्ञापन

संवाददाता, पटना ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स ने एंटी लिफ्ट ट्रैक्टर बिहार के बाजार में लांच किया. गुरुवार को होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट शेनू अग्रवाल ने कहा कि इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसे कृषि के साथ ढुलाई में भी प्रयोग कर सकते हैं. हमने इस ट्रैक्टर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:04 PM

संवाददाता, पटना ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स ने एंटी लिफ्ट ट्रैक्टर बिहार के बाजार में लांच किया. गुरुवार को होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट शेनू अग्रवाल ने कहा कि इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसे कृषि के साथ ढुलाई में भी प्रयोग कर सकते हैं. हमने इस ट्रैक्टर के लिए नारा भी दिया है कि ड्राइवर की जान सुरक्षित और मालिक की जेब सुरक्षित. इसके दो मॉडल हैं. एएलटी 4,000 मॉडल की कीमत 5,80,000 रुपये और एएलटी 3,500 मॉडल की कीमत 5,50,000 रुपये है. इसमें 55 ऐसी खूबियां हैं. जिससे साल में दो लाख रुपये का अतिरिक्त बचत कर सकते हैं. इसका कलर पीला है. वजन अधिक होने पर आगे से चक्का नहीं उठेगा. इसमें प्रमुख रुप से हर रिडक्शन ट्रांसमिशन, बड़ा व्हील बेस, हेवी फ्रंट एक्सेल, स्टिफनर बार एवं प्लेट्स, 85 किलो के कस्टम डिजाइन बंपर्स और हाइ इंटेंसिटी एक्स्ट्रा फ्रंट लैंप्स शामिल है. इसमें चार कोट वाला लंबा चलने वाला पीला पेंट, लांग लाइफ ऑयल ब्रेक्स और 20 प्रतिशत बड़ा ईंधन टैंक शामिल है. मौके पर चीफ जनरल मैनेजर एवं मार्केट लीड एसपी पांडेय भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version