18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा, सुमित्रा या मोदी बोल रहे झूठ : नीरज

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार और महासचिव रवींद्र सिंह ने भाजपा से ऑब्जेक्टिव सवालों की कड़ी में दो सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा है कि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि महत्वपूर्ण विधेयक पर अध्यादेश लाया जाना कतई उचित नहीं होगा. विशेष सत्र बुला कर बहस कराया जानी […]

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार और महासचिव रवींद्र सिंह ने भाजपा से ऑब्जेक्टिव सवालों की कड़ी में दो सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा है कि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि महत्वपूर्ण विधेयक पर अध्यादेश लाया जाना कतई उचित नहीं होगा. विशेष सत्र बुला कर बहस कराया जानी चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि सरकारी नीतियों के क्रियान्वयन के लिए अध्यादेश तभी लाया जाना चाहिए जब जरूरी हो और जिस पर तत्काल निर्णय लेने की आवश्यकता हो. अध्यादेश के सहारे चलाने से विधायी शक्तियों का अपमान होता है और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने छह महीने में अधिग्रहण कानून समेत सात अध्यादेश जारी किया. इसमें झूठे कौन हैं? सुषमा स्वराज, सुमित्रा महाजन या फिर मोदी सरकार. जदयू प्रवक्ता ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मुझे बहुत दर्द होता है जब पूरे देश को जूस पिलाने वाले को जहर पी कर मरना पड़ता है और भाजपा सांसद संजय धोत्रे कहते हैं कि किसान मरता है तो मरने दो. इनमें झूठ कौन बोल रहे हैं? नरेंद्र मोदी, संजय धोत्रे या फिर दोनों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें