भाजपा के पास नहीं है 56 इंच सीना का कोई चेहरा : नीरज
संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा के पास बिहार में 56 इंच का सीना वाले कोई नहीं है. इसलिए तो विधानसभा चुनाव में बहुमत का दावा कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं. जदयू ने तो नीतीश कुमार के नेतृत्व […]
संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा के पास बिहार में 56 इंच का सीना वाले कोई नहीं है. इसलिए तो विधानसभा चुनाव में बहुमत का दावा कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं. जदयू ने तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. भाजपा सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा क्यों नहीं करती? पार्टी ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीरज कुमार ने कहा बिहार भाजपा के पास डॉ सीपी ठाकुर, गिरिराज सिंह व गोपाल नारायण सिंह नेता हैं, क्यों नहीं उन्हें सीएम के लिए प्रोजेक्ट करते हैं? खुद 175 सीटों पर जीत का दावा करते हैं. यानी इससे ज्यादा पर लड़ेंगे, तो क्या एनडीए के लोजपा और रालोसपा का क्या होगा? मौके पर प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, डॉ नवीन कुमार आर्य, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी व मनीष कुमार मौजूद थे.