डीडीएफ कंसलटेंट को टेंडर में भाग लेने से किया गया वंचित

संवाददाता,पटना.गांधी मैदान के समीप अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का डीपीआर बनाने वाली दिल्ली की कंपनी डीडीएफ कंसलटेंट को किसी भी टेंडर में भाग लेने से वंचित कर दिया गया है. परामर्शी सेवा में घोर लापरवाही बरतने के कारण भवन निर्माण विभाग ने अगले आदेश तक किसी भी टेंडर में भाग लेने से वंचित कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 11:03 PM

संवाददाता,पटना.गांधी मैदान के समीप अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का डीपीआर बनाने वाली दिल्ली की कंपनी डीडीएफ कंसलटेंट को किसी भी टेंडर में भाग लेने से वंचित कर दिया गया है. परामर्शी सेवा में घोर लापरवाही बरतने के कारण भवन निर्माण विभाग ने अगले आदेश तक किसी भी टेंडर में भाग लेने से वंचित कर दिया है. विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव ने आदेश निर्गत किया है. इससे पहले विभाग ने 23 दिसंबर को विभागीय तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में परामर्शी डीडीएफ कंसलटेंट को डिबार करने की अनुशंसा की थी. विभाग ने आरोप लगाया है कि अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में कंसलटेंट द्वारा हल्के तौर पर लिया गया. डीपीआर बनाने में काफी गलती की गयी. इस वजह से परियोजना की प्रगति पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कंसलटेंट की वजह से विभाग व सरकार को फजीहत हो रही है. कंसलटेंट द्वारा तैयार डीपीआर में 587.68 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित प्राक्कलन समर्पित किया है जबकि कंसलटेंट द्वारा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का पहले तैयार डीपीआर 490 करोड़ का सुपुर्द किया था. नयी डीपीआर में 97.72 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.

Next Article

Exit mobile version