भूमि विवाद में जलायीं छह झोंपड़ियां
पटना: शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर रवि चौक स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए स्थानीय दबंगों ने छह झोंपड़ियों को जला दिया. आगजनी में झोंपड़ी में रखे काफी सामान जल कर खाक हो गये. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी, शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह पहुंचे और मामले की छानबीन की. […]
पटना: शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर रवि चौक स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए स्थानीय दबंगों ने छह झोंपड़ियों को जला दिया. आगजनी में झोंपड़ी में रखे काफी सामान जल कर खाक हो गये. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी, शास्त्री नगर थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह पहुंचे और मामले की छानबीन की.
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी पहुंचीं, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इनमें चार ङोंपड़ियां बोरिंग मिस्त्री मनोहर मिस्त्री व उसके परिवार की थी, जबकि दो अन्य झोंपड़ी सहोदर भाई रामू (ठेला चालक) व शामू (किराना दुकानदार) की थी. इन तीनों का आरोप है कि स्थानीय चितरंजन सिंह, विनय यादव व रणवीर यादव ने अपने गुर्गो के साथ मिल कर आग लगायी. शामू का कहना था कि इसमें उसकी बेटी गोलू की शादी के लिए रखा सारा सामान जल गया. उसने कहा कि उसकी भतीजी रेशमा की भी शादी ठीक हो गयी थी.तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पहले भी हो चुका है विवाद : पटेल नगर रवि चौक के समीप सरकारी जमीन पर मनोहर मिस्त्री, शामू व रामू काफी दिनों से झोपड़ी बना कर रह रहे थे. शामु ने उसी झोंपड़ी में किराना की दुकान खोल रखी थी. इन तीनों के अनुसार स्थानीय तीनों दबंग अपने गुर्गो के साथ बाइक से वहां पहुंचे और पहले झोंपड़ी में तोड़-फोड़ की और कुछ सामान निकाल कर बाहर भी फेंक दिया. इसके बाद उन लोगों ने आग लगा दी. जिस समय घटना हुई, उस समय वे लोग अपने-अपने काम से बाहर गये हुए थे.