बूटन सिंह हत्याकांड मामले में आज आयेगा फैसला
पटना: समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह के पति बूटन सिंह उर्फ मधुसूदन सिंह की हत्या मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाया जायेगा. इस मामले की सुनवाई कर रहे पटना के एडीजे तीन की अदालत ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद फैसले के लिए नौ जनवरी की तारीख निश्चित की थी. उक्त मामले की […]
पटना: समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह के पति बूटन सिंह उर्फ मधुसूदन सिंह की हत्या मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाया जायेगा. इस मामले की सुनवाई कर रहे पटना के एडीजे तीन की अदालत ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद फैसले के लिए नौ जनवरी की तारीख निश्चित की थी. उक्त मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के दिये गये आदेश के आलोक में हर दिन हो रही थी.
गौरतलब है कि 19 अप्रैल 2000 की सुबह बूटन सिंह उर्फ मधुसूदन सिंह जब पूर्णिया के व्यवहार न्यायालय में पेश होने के लिए जा रहे थे, उसी समय अभियुक्तों ने न्यायालय गेट के मुख्य द्वार पर ही गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी. उक्त हत्याकांड के पूर्णिया के खजहाट थाना में छह-सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
बाद में इस मामले को अनुसंधान के लिए सीबीआइ को सौंपा गया. सीबीआइ ने छह जुलाई 2001 को मामला दर्ज कर आठ अभियुक्तों के खिलाफ पांच फरवरी 2004 को आरोप पत्र दाखिल किया था. उक्त मामले में जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनमें पूर्व विधायक दिलीप यादव,असीम कुमार,राघवेंद्र नारायण सिंह,मनोज यादव, विजय सिंह,विपिन कुमार,राम नारायण यादव व निशिकांत यादव शामिल हैं. हत्या का कारण राजनीतिक दुश्मनी बताया गया. हत्या के समय मृतक बूटन सिंह एक दूसरे मामले में जेल में बंद थे.