मां की हत्या की साजिश में बेटे को जेल

पटना सिटी: मां की हत्या की साजिश के आरोप में बाइपास थाना पुलिस ने मनोज कुमार व गोलीबारी करनेवाले छोटू को सोमवार को जेल भेज दिया है. पुलिस को इस मामले में मनोज के साला विक्की व घटना स्थल से फरार दानापुर निवासी विपिन व नवीन की तलाश है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 6:38 AM

पटना सिटी: मां की हत्या की साजिश के आरोप में बाइपास थाना पुलिस ने मनोज कुमार व गोलीबारी करनेवाले छोटू को सोमवार को जेल भेज दिया है. पुलिस को इस मामले में मनोज के साला विक्की व घटना स्थल से फरार दानापुर निवासी विपिन व नवीन की तलाश है.

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये मनोज के साला विक्की की भूमिका भी घटना की साजिश में है. उसने ही मालसलामी के धीरज के माध्यम से दानापुर के तीन अपराधियों को दो लाख रुपये में सत्यरूपा देवी की हत्या की सुपारी दी थी.

शनिवार की रात बाइपास थाना के चैनपुरा मुहल्ले में रहनेवाली सत्यरूपा देवी पर धवलपुरा के पास अपराधियों ने हत्या की नीयत से फायरिंग की थी. जिसमें वह जख्मी हुई है. महिला पर फायरिंग कर भाग रहे तीन बदमाशों में नागरिकों के सहयोग से मौके पर पकड़ा लिया गया. पकड़ा गया अभियुक्त दानापुर निवासी छोटू है. पुलिस ने बताया कि महिला के हत्या किये जाने के बाद छोटू को तय शुदा राशि दो लाख में 40 हजार रुपये एडवांस के तौर पर मिलना था.

Next Article

Exit mobile version