पटना सिटी: वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर सोमवार को पुलिस ने कई कारखाने पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के हेयर ऑयल, सेंट, परफ्यूम, काली मेहंदी समेत अन्य सामानों के रैपर, कच्चा माल, उपकरण, केरोसिन सहित अन्य सामान काफी मात्र में बरामद किया. बताया जाता है कि केरोसिन का इस्तेमाल हेयर ऑयल बनाने में किया जाता था. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ जारी है. पटना सिटी का इलाका नक्कालों के लिए सेफ जोन बना हुआ है.
पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद भी अवैध कारोबार गली कूंची में चल रहा है. ब्रांडेड कंपनी के प्रतिनिधि जीतेंद्र कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी दी कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली मार्केट में कंपनी के नाम से मिलते-जुलते रैपर व प्रोडक्ट तैयार हो रहे हैं. पुलिस की विशेष टीम के साथ दारोगा मुकेश कुमार, सदर गली स्थित मोहम्मद हसन इमाम के दुकान सह गोदाम में छापेमारी की. पुलिस ने हजारों रैपर, डिब्बा, 200 लीटरवाले छह ड्रम में रखे केरोसिन जब्त किये. पुलिस की विशेष टीम को देखते ही गोदाम में अफरा-तफरी मच गयी. तीन तल्ला बने गोदाम सह दुकान में भारी मात्र में कच्च माल रखा था.
जिसे सप्लाइ के लिए भेजना था. छापेमारी में यह बात भी सामने आयी कि ब्रांडेड कंपनी के इत्र व परफ्यूम यहां तैयार हो रहे थे. संचालक मो.अलमगीर का कहना है कि उसके पास इत्र बनाने का लाइसेंस है. पुलिस ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व भी इस गोदाम व दुकान में छापेमारी हुई थी. पुलिस का कहना है कि विदेशी इत्र के नाम पर भी यहां नकली माल तैयार किया जा रहा था.