टिकट की जगह लगाएं फोटो

पटना: डाक विभाग भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने की तैयारी में है. बहनें अपने भैया के पास अपना फोटो वाला डाक टिकट इनवेलप पर लगा कर भेज सकेंगी. इतना ही नहीं भाई-बहन चाहे तो एक ही डाक टिकट पर अपना फोटो लगा सकते हैं. डाक विभाग ने पहली बार रक्षाबंधन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 6:39 AM

पटना: डाक विभाग भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने की तैयारी में है. बहनें अपने भैया के पास अपना फोटो वाला डाक टिकट इनवेलप पर लगा कर भेज सकेंगी. इतना ही नहीं भाई-बहन चाहे तो एक ही डाक टिकट पर अपना फोटो लगा सकते हैं. डाक विभाग ने पहली बार रक्षाबंधन में प्रयोग के तौर पर भाई-बहनों के लिए ‘माइ स्टांप’ योजना शुरू की है. डाक टिकट का उपयोग कहीं भी डाक भेजने के लिए कर सकते हैं.

एक शीट में होंगे 12 डाक टिकट
माइ स्टांप की एक शीट में कुल 12 डाक टिकट होंगे. डाक टिकट के बाई ओर फ्लावर, राशि या वाइल्ड लाइफ से संबंधित डाक टिकट होगा और दाई ओर खुद का फोटो लगा होगा. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पटना जीपीओ स्थित फिलाटेलिक ब्यूरो में पंजीकरण कराना होगा. एक फॉर्म भर कर उसके साथ अपनी तसवीर और पांच सौ रुपया जमा करना होगा. डाक विभाग आपकी तसवीर को खूबसूरत माइ स्टांप बना देगा.

इस
पर सिर्फ जीवित व्यक्तियों की ही तसवीर लगेगी. संबंधित व्यक्ति को फिलाटेलिक ब्यूरो में व्यक्तिगत रूप से जाना पड़ेगा, यदि किसी कारणवश जा सके तो संबंधित संदेश वाहक से अपना फोटो युक्त परिचय पत्र भेजना होगा. पटना जीपीओ में माइ स्टांप के लिए कई प्रकार के थीम लाये गये हैं. इनमें ताजमहल, जंगल कथा, छुक छुक रेल गाड़ी, एयरो फ्लाईट, स्टीम इंजन, विभिन्न फूल एवं वाइल्ड लाइफ डाकटिकटों के साथ 12 राशियों के डाक टिकट भी उपलब्ध हैं. लोगों की डिमांड बढ़ने पर थीम को और बढ़ाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version