शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

पटना: मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत मामले पर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने गये एनएसयूआइ के छात्रों ने शिक्षामंत्री पीके शाही के आवास पर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा रोकने पर वे उग्र हो गये और शिक्षामंत्री के नेम प्लेट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2013 6:41 AM

पटना: मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत मामले पर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने गये एनएसयूआइ के छात्रों ने शिक्षामंत्री पीके शाही के आवास पर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा रोकने पर वे उग्र हो गये और शिक्षामंत्री के नेम प्लेट पर कालिख पोती और लाइट भी तोड़ दी. पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.

पुलिस की लाठी से एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी समेत कुछ अन्य छात्र मामूली रूप से जख्मी हो गये. छात्रों का कहना है कि पुलिस ने जानबूझ कर उन पर लाठियां बरसायी गयीं. तोड़ फोड़ की बात गलत है. प्रदर्शनकारियों ने 10वीं तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने की मांग की.

साथ ही मामले की शीघ्र न्यायिक जांच, स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग, सभी दोषियों को फांसी की सजा व मृत छात्रों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की. मौके पर राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी तरंगा गोगोइ, प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी, उपाध्यक्ष रोहित कुमार, कुमार गौरव, संजीव बाजितपूरी, प्रभाकर ओझा, प्रभात कुमार, संजीव कुमार चंदन कुमार थे.

Next Article

Exit mobile version