अनाड़ी-खिलाड़ी के खेल में हो रहा बंटाधार : नंद किशोर
— मांझी जी बताये आखिर खिलाड़ी कौन है संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान ‘सब कुछ सिखा हमने,न सीखी होशियारी, सच कहती है दुनिया कि हम हैं अनाड़ी..’ पर शुक्रवार को विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने चुटकी ली. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के […]
— मांझी जी बताये आखिर खिलाड़ी कौन है संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान ‘सब कुछ सिखा हमने,न सीखी होशियारी, सच कहती है दुनिया कि हम हैं अनाड़ी..’ पर शुक्रवार को विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने चुटकी ली. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी के बीच चल रहे अनाड़ी-खिलाड़ी के खेल ने बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह पता नहीं होना कि वह कब तक सीएम की कुरसी पर हैं. अजीब लगता है. सीएम खुद कह रहे हैं कि वह तो 20-20 का मैच खेल रहे हैं. कप्तान तो नीतीश कुमार हैं. दूसरी ओर कप्तान यानी नीतीश कुमार कह रहे हैं कि कौन नेता होगा. यह तो शरद यादव और लालू जी की बैठक में तय होगा. उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वह खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? अगर हां, तो क्या उन्होंने महादलित के नाम पर जीतन राम मांझी को सिर्फ मोहरा बनाया था? नंद किशोर यादव ने कहा है कि यह तो पहले ही दिन से तय था कि मांझी जी को भले ही सीएम बना दिया गया हो,लेकिन रिमोट नीतीश कुमार के हाथ में ही रहेगा.