आज है इंगलिश की टेली काउंसेलिंग
संवाददाता,पटना प्रभात खबर की टेली काउंसेलिंग के पांचवें दिन शनिवार को इंगलिश विषय है. इसके लिए 2 बजे से 3 बजे का समय निर्धारित किया गया है. इंटर के परीक्षार्थी इंगलिश विषय में परीक्षा पैटर्न के साथ कोर्स और सिलेबस संबंधी जानकारी एक्सपर्ट से ले सकते हंै. एक्सपर्ट के तौर पर ए एन कॉलेज के […]
संवाददाता,पटना प्रभात खबर की टेली काउंसेलिंग के पांचवें दिन शनिवार को इंगलिश विषय है. इसके लिए 2 बजे से 3 बजे का समय निर्धारित किया गया है. इंटर के परीक्षार्थी इंगलिश विषय में परीक्षा पैटर्न के साथ कोर्स और सिलेबस संबंधी जानकारी एक्सपर्ट से ले सकते हंै. एक्सपर्ट के तौर पर ए एन कॉलेज के प्रोफेसर बबन कुमार सिंह और ए एन कॉलेेज के प्रो.सुबोध कुमार झा मौजूद रहेंगे.