बंगाल ले जा रहे 27 पशु बरामद, दो गिरफ्तार
नौबतपुर. दिल्ली की एक स्वयंसेविका ने नौबतपुर पुलिस के सहयोग से पशु तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
नौबतपुर. दिल्ली की एक स्वयंसेविका ने नौबतपुर पुलिस के सहयोग से पशु तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने बिहटा-सरमेरा राजमार्ग पर ट्रक में लदे 27 पशुओं को बरामद कर चालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली की गौ ज्ञान फाउंडेशन की स्वयंसेविका आर लता ने बताया कि उन्हें पक्की खबर मिली थी की आधी रात के बाद बड़ी संख्या में गोवंश तस्करी के लिए नौबतपुर एसएच के रास्ते बंगाल भेजने वाले हैं. उन्होंने नौबतपुर थाना से मदद मांगी और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ चौराहे पर टीम जांच के लिए खड़ी हो गयी. टीम को सफेद रंग की गाड़ी अनियंत्रित रूप से भागती हुई दिखी. पुलिस ने उसका पीछा किया और बिहटा-सरमेरा राजमार्ग पर गाड़ी रुकवाकर तलाशी ली. गाड़ी में अमानवीय ढंग से 27 गोवंश लदे थे. पुलिस ने ड्राइवर और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक संतोष कुमार और अमर कुमार धनरूआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि अन्य पशु तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग गये. वह दोनों काफी समय से पशु तस्करी के गैंग के साथ काम कर रहे हैं. यह सड़क पर घूमने वाले और अन्य स्थानों से मवेशी की चोरी कर उन्हें एकांत स्थान पर जमा करते हैं और मौका पाकर ट्रक में चोरी छुपे लाद कार बंगाल पहुंचने का काम करते हैं. सभी बरामद पशुओं को पुलिस ने समुचित चिकित्सा और चारा पानी के लिए गौशाला को सुपुर्द किया है. गौशाला प्रबंधक ने बताया कि कई पशुओं की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला गया है, ताकि वह दर्द की वजह से बैठ ना सकें. उन्हें कसकर रस्सी से बांधा था, जिससे कई पशु मरणासन्न हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है