23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसूरगंज में छापेमारी में 27 कार्टन पटाखे जब्त, एक को किया गिरफ्तार

Patna News : आतिशबाजी की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से पटाखा के अवैध भंडारण के खिलाफ जांच व छापेमारी अभियान शुरू किया गया है.

प्रतिनिधि, पटना सिटी

आतिशबाजी की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से पटाखा के अवैध भंडारण के खिलाफ जांच व छापेमारी अभियान शुरू किया गया है. इसी क्रम में डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार के नेतृत्व में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ मसूरगंज में छापेमारी की गयी. मसूरगंज मेन रोड पर स्थित गोपाल कुमार की दुकान में टीम ने छापेमारी की गयी. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान में छोटे बड़े कार्टन में भंडारण कर रखे गये 27 कार्टन पटाखे को जब्त किया गया. इसमें फुलझड़ी, हाइड्रो के साथ परंपरागत व फैंसी आइटम के पटाखे हैं. इस मामले में दुकानदार गोपाल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल की मानें तो जब्त पटाखे की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये के आसपास हो सकती है. मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जब्त किये गये पटाखा के संबंध में कांड अंकित कर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान मसूरगंज मंडी में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. आतिशबाजी के कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने दुकानों का शटर गिरा दिया था. दरअसल सरकार की ओर से पटाखा पर लगाये गये प्रतिबंध के बाद से पटना सिटी में पटाखा का कारोबार चोरी छिपे होता है. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकानदार ने पटाखा खरीद-ब्रिकी, भंडारण संबंधित किसी प्रकार का वैध कागजात उपलब्ध नहीं कराये. इस स्थिति में दंडाधिकारी की निगरानी में उक्त दुकान को सील कर दिया गया और दुकानदार को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें