आज रात से बिहार में बंद हो जाएंगें 27.55 लाख सिम, जानें पूरा मामला
Bihar News: बिहार में साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए दूरसंचार विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. आज रात से 27.55 लाख सिम कार्ड बंद कर दिए जाएंगे. ये वे नंबर हैं, जो एक ही आईडी पर 9 से अधिक लिए गए थे. सरकार के इस फैसले से साइबर ठगी पर लगाम लगाने की उम्मीद है.
Bihar News: बिहार में साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए दूरसंचार विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. आज रात से 27.55 लाख सिम कार्ड बंद कर दिए जाएंगे. ये वे नंबर हैं, जो एक ही आईडी पर 9 से अधिक जारी किए गए थे.
साइबर अपराध पर सरकार की सख्ती
बिहार में हजारों लोगों के पास 9 से अधिक सिम कार्ड थे, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जा रहा था. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 5,000 से अधिक ऐसे यूजर्स हैं जिनके पास 5,000 से 6,000 तक सिम कार्ड हैं. वहीं, हजारों लोगों के पास 9 से अधिक सिम हैं. अब सरकार ने सख्ती दिखाते हुए अधिकतम 9 सिम रखने की सीमा तय कर दी है.
ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, हरि कॉम्प्लेक्स के पास बदमाशों ने मचाया आतंक
निजी कंपनियों के सबसे ज्यादा सिम होंगे बंद
इस अभियान के तहत जिन नंबरों को बंद किया जाएगा, उनमें तीन लाख सरकारी टेलीकॉम कंपनियों के और 24 लाख निजी कंपनियों के सिम शामिल हैं। पहले सिम कार्ड रखने की कोई सीमा नहीं थी, लेकिन साइबर अपराधी इसका फायदा उठाने लगे थे। एक ही व्यक्ति के नाम पर कई सिम लेकर ठगी की जा रही थी।