रेस्टोरेंट में मारपीट (बिहारशरीफ)
बिहारशरीफ . दीप नगर थाना क्षेत्र के देवी सराय स्थित एक रेस्टोरेंट में घटी मारपीट की एक घटना में एक युवक जख्मी हो गया. इस संबंध में होटल के संचालक एवं घायल युवक ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि होटल संचालक व उक्त युवक के बीच खाना […]
बिहारशरीफ . दीप नगर थाना क्षेत्र के देवी सराय स्थित एक रेस्टोरेंट में घटी मारपीट की एक घटना में एक युवक जख्मी हो गया. इस संबंध में होटल के संचालक एवं घायल युवक ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि होटल संचालक व उक्त युवक के बीच खाना को लेकर विवाद छिड़ गया था. जिससे मारपीट की नौबत उत्पन्न हो गयी.