22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टरों के माध्यम से छात्रों ने नियुक्ति नहीं होने पर जताया रोष

– मौर्या लोक कला दीर्घा में लगी पोस्टर प्रदर्शनी- 12 और 13 जनवरी को दो दिवसीय अनशनसंवाददाता, पटना प्रतिरोध की संस्कृति पोस्टर के माध्यम से भी छात्रों ने शुक्रवार को मौर्या लोक परिसर के नंदलाल वसु कला दीर्घा में कला अभ्ययर्थियों के शिक्षक में नियुक्ति नहीं होने पर रोष जताया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एवं […]

– मौर्या लोक कला दीर्घा में लगी पोस्टर प्रदर्शनी- 12 और 13 जनवरी को दो दिवसीय अनशनसंवाददाता, पटना प्रतिरोध की संस्कृति पोस्टर के माध्यम से भी छात्रों ने शुक्रवार को मौर्या लोक परिसर के नंदलाल वसु कला दीर्घा में कला अभ्ययर्थियों के शिक्षक में नियुक्ति नहीं होने पर रोष जताया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एवं बिहार ललित कला युवा संगठन के तत्वावधान में पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ललित कला के एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने नियुक्ति नहीं होने तथा शिक्षा मंत्री के आश्वासनों से आजिज आकर चरणबद्ध आंदोलन तेज कर दिया. पोस्टर में कार्टून बना कला के छात्रों ने ललित कला छात्रों से किये जा रहे भेदभाव को दर्शाया. पोस्टरों में भेद-भाव के अलावा शिक्षा मंत्री के बूटों तले रौंदते कला का अपमान को कला के माध्यम से दर्शाया. मौके पर संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि एक तरफ सरकार छात्रों के साथ भेद-भाव कर रही है तो दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी भी दमनात्मक व्यवहार करते हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिला सह सचिव साजन झा ने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में अब 12 और 13 जनवरी को ललित कला अकादमी पर दो दिवसीय अनशन किया जायेगा. वहीं बिहार ललित कला युवा संगठन के सचिव आदित्य कुमार ने कहा कि सरकार हल्के में हमारे आंदोलन को नहीं लें. पोस्टर प्रदर्शनी के दौरान राज कुमार, रणवीर, राकेश, निलेश आनन्द, पूजा कुमारी, डॉ ओम प्रकाश, मनीष सिंह, शैलेश, गोपाल शर्मा, चंदन कुमार, रोशन सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें