पीयू में थर्ड इयर के लिए 17 जनवरी तक भरे जायेंगे फॉर्म
– लेट फाइन के साथ 23 तक भरे जायेंगे फॉर्म संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक थर्ड इयर के परीक्षा फॉर्म 17 जनवरी तक भरे जायेंगे. परीक्षा के लिए एग्जाम फीस 200 रुपये, पैक्टिकल सौ रुपये, लोकल लेवी 125 रुपये, मार्क्स के लिए 30 रुपये और प्रोविजनल के लिए पचास रुपये जमा करने […]
– लेट फाइन के साथ 23 तक भरे जायेंगे फॉर्म संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक थर्ड इयर के परीक्षा फॉर्म 17 जनवरी तक भरे जायेंगे. परीक्षा के लिए एग्जाम फीस 200 रुपये, पैक्टिकल सौ रुपये, लोकल लेवी 125 रुपये, मार्क्स के लिए 30 रुपये और प्रोविजनल के लिए पचास रुपये जमा करने होंगे. स्नातक की परीक्षा 12 फरवरी से होनी है जो 27 फरवरी तक चलेगी. फिलहाल स्नातक में सिलेबस पूरा करने का काम जोरशोर से चल रहा है. फॉर्म भराने तक कुछ कुछ कक्षाएं चलती रहेंगी. पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) में बीए व बीकॉम के लिए भी फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है. वहीं पार्ट-2 के लिए 15 जनवरी से फॉर्म भरे जायेंगे. द्वितीय वर्ष की परीक्षा 10 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी. फॉर्म 20 जनवरी से 5 फरवरी तक भरे जायेंगे. वहीं लेट फाइन के साथ 6 से 11 फरवरी तक भरे जायेंगे. पार्ट-1 की परीक्षा 8 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित की जायेगी. फॉर्म 16 फरवरी से 3 मार्च तक भरे जायेंगे. लेट फाइन के साथ सात मार्च से 14 मार्च तक भरे जायेंगे.