मांझी के समर्थन में कई मंत्री, कहा- उन्हें हटाना आत्मघाती
मांझी को बदलना राजनीतिक तौर पर आत्महत्या होगी. नीतीश ऐसा आत्मघाती कदम नहीं उठायेंगे. नीतीश -शरद परिपक्व नेता हैं. कैसे पार्टी, कैसे सरकार चलानी हैं, उन्हें आता हैं. नरेंद्र सिंह, कृषि मंत्री जीतन राम मांझी को बदलने की बात कहां हो रही है? मैं उनके मंत्रिमंडल में मंत्री हूं और वह हमारे मुख्य्मंत्री हैं. उनको […]
मांझी को बदलना राजनीतिक तौर पर आत्महत्या होगी. नीतीश ऐसा आत्मघाती कदम नहीं उठायेंगे. नीतीश -शरद परिपक्व नेता हैं. कैसे पार्टी, कैसे सरकार चलानी हैं, उन्हें आता हैं. नरेंद्र सिंह, कृषि मंत्री जीतन राम मांझी को बदलने की बात कहां हो रही है? मैं उनके मंत्रिमंडल में मंत्री हूं और वह हमारे मुख्य्मंत्री हैं. उनको बदलना पार्टी के लिए आत्मघाती होगा. ऐसी सूचना भी हमें नहीं है. वृशिण पटेल, शिक्षा मंत्रीमुख्यमंत्री ने ठीक ही कहा है जब वह हटेंगे, तो महादलित परिवार के ही किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. महादलित का वोट बड़ा है. उसको उसके आधार पर सम्मान मिलना चाहिए. रमई राम, परिवहन मंत्री