जोड़.तो आरबीआइ से करें शिकायत
पटना . अगर आप भी कभी बैंक से जुड़ी इस तरह की परेशानी का शिकार होते हैं, तो तत्काल बैंक के वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करें. अधिकारियों द्वारा नहीं सुने जाने पर रिजर्व बैंक को शिकायत की जा सकती है. शिकायत लिखित कार्यालय में जाकर, फोन पर या इ-मेल के माध्यम से हो सकती […]
पटना . अगर आप भी कभी बैंक से जुड़ी इस तरह की परेशानी का शिकार होते हैं, तो तत्काल बैंक के वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करें. अधिकारियों द्वारा नहीं सुने जाने पर रिजर्व बैंक को शिकायत की जा सकती है. शिकायत लिखित कार्यालय में जाकर, फोन पर या इ-मेल के माध्यम से हो सकती है. आरबीआइ ने किसी भी तरह की बैंकिंग शिकायत को लेकर इ-मेल एड्रेस ू१ूस्रं३ल्लं@१ु्र.ङ्म१ॅ.्रल्ल जारी किया है. इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के पते पर लिखित शिकायत भी भेजी जा सकती है.