मगध महिला कॉलेज में आज होगा कैबिनेट चुनाव- देर शाम आ जायेगा फैसला- 10 बजे से पड़ेंगे वोट- 11 पदों के लिए 31 उम्मीदवारलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में कैबिनेट चुनाव का प्रचार-प्रसार शुक्रवार देर शाम थम गया. 11 पदों के लिए 31 उम्मीदवार का फैसला शनिवार को होगा. 10 बजे से चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे और वोटिंग की प्रक्रिया दो बजे तक चलेगी. इसके बाद गिनती शुरू हो जायेगी. शानिवार को ही देर शाम फैसला आ जायेगा कि कॉलेज की जनरल सेक्रेटरी का ताज किसके सर पर सजता है. जेनरल सेक्रेटरी पद के लिए तीन उम्मीदवार रोशनी लक्ष्मी, काजल वर्मा व खुशबू अपनी किस्मत आजमा रही है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीनों ने अपनी-अपनी ताकत चुनाव प्रचार में झोक दी है. प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी. क्लास खत्म कर सभी ने अपने वोट के लिए अपील की. पोस्टर पर अपने नाम, क्लास, विषय विभाग, और अपने पद व डिटेल लिख कर प्रचार किया. इस दौरान सभी उम्मीदवार वादों का पिटारा खोल कर वोट मांग रहे थे. वहीं वर्तमान कैबिनेट ग्रुप ने सब का मनोबल बढ़ाया. बिना किसी भेदभाव के सभी उम्मीदवारों को सिख दी. इन पदों पर होना है चुनाव पदसंख्याजेनरल सेक्रेटरी तीनकोषाध्यक्षतीनकल्चरल सेके्रटरीदोकॉमन रूम सेक्रेटरी दोसाइंस एंड आइटी सेक्रेटरी दो असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरीपांचअसिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरीछहअसिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरीचारअसिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी चार
BREAKING NEWS
आज होगा फैसला कैन बनेगी कॉलेज जीएस
मगध महिला कॉलेज में आज होगा कैबिनेट चुनाव- देर शाम आ जायेगा फैसला- 10 बजे से पड़ेंगे वोट- 11 पदों के लिए 31 उम्मीदवारलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में कैबिनेट चुनाव का प्रचार-प्रसार शुक्रवार देर शाम थम गया. 11 पदों के लिए 31 उम्मीदवार का फैसला शनिवार को होगा. 10 बजे से चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement