हत्या के विरोध में बंद रहा सहरसा बाजार

सहरसा. व्यवसायी सुनील गुप्ता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भाजपा, लोजपा, रालोसपा, यूथ फोरम व व्यापार संघ द्वारा आहूत सहरसा बंद सफल रहा. शहर के सभी प्रमुख बाजारों में दोपहर तक बंद का व्यापक असर दिखा. अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखी. बाजार बंद को लेकर सुबह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 12:03 AM

सहरसा. व्यवसायी सुनील गुप्ता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को भाजपा, लोजपा, रालोसपा, यूथ फोरम व व्यापार संघ द्वारा आहूत सहरसा बंद सफल रहा. शहर के सभी प्रमुख बाजारों में दोपहर तक बंद का व्यापक असर दिखा. अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखी. बाजार बंद को लेकर सुबह से ही स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा आदि समर्थकों के साथ जत्था बना बाजार भ्रमण करते रहे.मुखिया की हत्या के मामले में उम्रकैदआरा. प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेपी मिश्रा ने बचरी पंचायत के मुखिया व राजद के पीरो प्रखंड अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह के हत्याकांड में आरोपित ओम प्रकाश गुप्ता को सश्रम उम्रकैद व 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी. अपर लोक अभियोजन ने बताया कि पीरो प्रखंड अंतर्गत गोविंदजी गांव निवासी सुनील कुमार ने अपने चाचा मुखिया अवध बिहारी सिंह के गायब होने की सूचना 19 दिसंबर, 2003 को थाने को दी थी. बिक्रमशिला एक्स से नीलगाय टकरायी, हादसा टलाबिहिया. दानापुर रेल मंडल के बिहिया-कारीसाथ स्टेशन के बीच शुक्रवार की शाम अप बिक्रमशिला एक्सप्रेस से नीलगाय टकरा गयी़ हालांकि, बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार, तेज गति से गुजर रही बिक्रमशिला एक्सप्रेस से नीलगाय के टकराने के बाद ट्रेन के इंजन में नीलगाय की मांस का लोथड़ा फंस गया़ उक्त ट्रेन किसी तरह बिहिया स्टेशन पर पहुंची़ इसके बाद ट्रेन के इंजन से लोथड़े को साफ किया गया़

Next Article

Exit mobile version