कैडर पोस्ट बढ़े, नहीं बढ़े आइएएस अधिकारी
342 में 208 आइएएस हैं बिहार कैडर में, 39 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 2013 में 326 से बढ़ कर आइएएस का कैडर पोस्ट हुआ 342 पटना : राज्य में आइएएस अधिकारियों की कमी बरकरार है. जबकि बिहार के आइएएस अधिकारियों का कैडर स्ट्रेंथ बढ़ कर 342 हो गया है. 2013 में राज्य में आइएएस का कैडर […]
342 में 208 आइएएस हैं बिहार कैडर में, 39 केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
2013 में 326 से बढ़ कर आइएएस का कैडर पोस्ट हुआ 342
पटना : राज्य में आइएएस अधिकारियों की कमी बरकरार है. जबकि बिहार के आइएएस अधिकारियों का कैडर स्ट्रेंथ बढ़ कर 342 हो गया है. 2013 में राज्य में आइएएस का कैडर पोस्ट 326 था, लेकिन कैडर रिव्यू के बाद केंद्रीय कार्मिक (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) ने इसे राज्य की जरूरत को देखते हुए बढ़ा कर 342 कर दिया.
अधिकारियों के कैडर पोस्ट की संख्या में 16 पदों की बढ़ोतरी होने के बाद भी अभी भी 208 आइएएस ही बिहार कैडर में हैं यानी कुल क्षमता की तुलना में 60 प्रतिशत पद ही भरे हुए हैं. 208 में अभी 35 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति और 4 दूसरे राज्यों में प्रतिनियुक्ति हैं.
169 ही हैं कार्यरत अधिकारी : इस तरह राज्य में कार्यरत अधिकारियों की संख्या 169 ही है. इतने अधिकारी ही 342 अधिकारियों के लिए सृजित पदों को संभाल रहे हैं. इतनी कम संख्या के कारण ही 45 आइएएस के पास दो,तीन या इससे अधिक विभागों का अतिरिक्त प्रभार है. सूबे में विभिन्न विभाग और महत्वपूर्ण स्थानों पर आइएएस के 28 कैडर पद खाली पड़े हैं. दो अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं. इसके बाद बिहार कैडर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले अधिकारियों की संख्या 41 हो जायेगी.
पद के अनुपात में नहीं मिले अधिकारी
2008 में लंबे समय के बाद कैडर रिव्यू हुआ और पद की संख्या 326 हो गयी. इसके बाद 2013 में फिर रिव्यू करके 342 पद किये गये. 2008-13 तक अधिकारियों की संख्या 195 थी. 2013 में रिव्यू के बाद 13 आइएएस बिहार कैडर आये. इससे इनकी संख्या बढ़ कर 208 हो गयी, लेकिन दोनों बार कैडर रिव्यू में पद की संख्या जिस अनुपात में बढ़ी,उस अनुपात में राज्य को अधिकारी नहीं मिले. इस वजह से हर बार 40-45 फीसदी की कमी बरकरार रही.
पदों का बंटवारा कुछ इस तरह
बिहार कैडर के 342 पद में 186 पद सीनियर ड्यूटी के हैं. 74 पद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कोटा, 46 दूसरे राज्य में प्रतिनियुक्ति, 6 ट्रेनिंग, 30 जूनियर श्रेणी और 104 बिप्रसे (बिहार प्रशासनिक सेवा) से आइएएस में प्रोन्नति कोटा के पद हैं. इस आधार पर अगर 39 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये हैं,तो यह कोटा से कम ही है.
यह ध्यान देने वाली बात है कि यह कोटा तभी लागू होगा जब बिहार कैडर में अधिकारियों की संख्या 342 हो.
बिप्रसे कोटे के पद भी खाली
सूबे में बिप्रसे से प्रोमोशन लेकर आइएएस बनने वाले अधिकारियों का कोटा 104 है. वर्तमान में 31 अधिकारी ऐसे हैं,जो प्रोमोटेड हैं. यूपीएससी के पास राज्य ने वर्ष 2011-12 के लिए बिप्रसे से आइएएस में प्रोन्नति का प्रस्ताव भेज रखा है,लेकिन अभी तक निर्णय नहीं हो रहा है. अगर इस पर जल्द निर्णय हो जाये,तो राज्य को करीब 40 प्रोमोटेड आइएएस मिल जायेंगे. इससे राज्य की कमी काफी हद तक दूर हो सकती है.