परिवहन विभाग में 145 वाहनों की होगी खरीद
पटना : परिवहन विभाग के अधिकारियों को काम-काज के लिए भाड़े के वाहन से निजात मिलेगी. अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए विभाग 145 वाहन की खरीदारी करेगा. नये वाहन की खरीदारी के लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर प्राधिकृत समिति के पास स्वीकृति के लिए भेजा है. समिति से स्वीकृत होने के बाद […]
पटना : परिवहन विभाग के अधिकारियों को काम-काज के लिए भाड़े के वाहन से निजात मिलेगी. अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए विभाग 145 वाहन की खरीदारी करेगा. नये वाहन की खरीदारी के लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर प्राधिकृत समिति के पास स्वीकृति के लिए भेजा है.
समिति से स्वीकृत होने के बाद विभाग खरीदारी की प्रक्रिया शुरू करेगा. पिछले माह विभाग की समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों ने विभागीय मंत्री से वाहन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.
बैठक में मंत्री ने एक मॉडल व एक रूप रंग के वाहन की खरीदारी करने की घोषणा की थी. मंत्री ने तत्कालीन प्रधान सचिव विजय प्रकाश को वाहन खरीदारी से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था. तत्कालीन प्रधान सचिव ने वाहन की खरीदारी से संबंधित प्रस्ताव तैयार करा कर प्राधिकृत समिति के पास भेज दिया है.
परिवहन विभाग के अधिकतर अधिकारी भाड़े के वाहन का उपयोग कर रहे हैं. इसके लिए विभाग से हर माह अधिकारी को राशि मुहैया करायी जाती है. विभाग से डीटीओ को 25 हजार, एमवीआइ व इनफोर्समेंट को 20-20 हजार रुपये मिलता है. बावजूद काम-काज में परेशानी होती है. कभी-कभी वाहन समय पर उपलब्ध नहीं हो पाता है. वाहन जांच में भी कठिनाई होती है. जांच पर निकलने से पहले अधिकारी का लोकेशन ट्रांसपोर्टर को पता चल जाता है.