नीतीश-लालू एक साथ करेंगे संपर्क यात्रा
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जल्द ही एक साथ मंच पर नजर आयेंगे. दोनों नेता विधानसभा उपचुनाव के तर्ज पर एक साथ संपर्क रैली में दिखेंगे. इस पर दोनों नेताओं में सहमति बन गयी है. यह सब होगा दोनों दलों के विलय की औपचारिकता पूरी होने के बाद. संपर्क […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जल्द ही एक साथ मंच पर नजर आयेंगे. दोनों नेता विधानसभा उपचुनाव के तर्ज पर एक साथ संपर्क रैली में दिखेंगे. इस पर दोनों नेताओं में सहमति बन गयी है.
यह सब होगा दोनों दलों के विलय की औपचारिकता पूरी होने के बाद. संपर्क रैली में साथ दिखने की आधिकारिक घोषणा दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे. इसी सिलसिले में दिल्ली में शुक्रवार को नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से नीतीश कुमार व लालू प्रसाद शनिवार को मुलाकात करेंगे. इसके बाद नीतीश कुमार के पटना पहुंचने की संभावना है.
14 को मकर संक्रांति के भोज में जुटेंगे नीतीश-लालू
विलय को लेकर 14 जनवरी को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के न्यू पटना क्लब में आयोजित भोज में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक साथ सम्मिलित होंगे. इस भोज में राजद के अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान ही दोनों दलों के विलय और आगे के साझा कार्यक्रमों की घोषणा की जा सकती है.