घर में घुस युवती से की छेड़खानी
– परिजनों ने पकड़ा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा संवाददाता, पटनासचिवालय थाना क्षेत्र में हज भवन के पास झोंपड़पट्टी में शुक्रवार की शाम सुरेंद्र चौधरी नामक युवक ने अपने पड़ोस की 17 वर्षीया युवती को अकेला पाकर घर में घुस गया और उसके कपड़े उतारने शुरू कर दिये. युवती ने हल्ला मचाया, तो परिजन व […]
– परिजनों ने पकड़ा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा संवाददाता, पटनासचिवालय थाना क्षेत्र में हज भवन के पास झोंपड़पट्टी में शुक्रवार की शाम सुरेंद्र चौधरी नामक युवक ने अपने पड़ोस की 17 वर्षीया युवती को अकेला पाकर घर में घुस गया और उसके कपड़े उतारने शुरू कर दिये. युवती ने हल्ला मचाया, तो परिजन व आस-पड़ोस के लोग जुट गये और उसकी पिटाई करने के बाद सचिवालय पुलिस के हवाले कर दिया. युवती के बयान पर युवक के खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. पूछताछ में आरोपित युवक ने अपने आप को युवती का प्रेमी बताया. उसने कहा कि वह युवती के बुलाने पर उसके घर गया था. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि छेड़खानी के आरोप में युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने युवक के प्रेमी होने की जानकारी से इनकार किया. युवती और युवक दोनों ही पढ़ाई करते हैं. दोनों का घर पड़ोस में ही है.