शिक्षामंत्री के भाषण से पहले ही सीटें हो गईं खाली
– एनओयू कंवोकेशन में दिखी अव्यवस्था संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कंवोकेशन के दौरान शिक्षामंत्री के भाषण से पहले ही हॉल से छात्रों का जाना शुरू हो गया और देखते-देखते बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली हो गईं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डिग्रियां पहले ही बांट दी गईं और छात्र चले गये. कार्यक्रम में अव्यवस्था […]
– एनओयू कंवोकेशन में दिखी अव्यवस्था संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कंवोकेशन के दौरान शिक्षामंत्री के भाषण से पहले ही हॉल से छात्रों का जाना शुरू हो गया और देखते-देखते बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली हो गईं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डिग्रियां पहले ही बांट दी गईं और छात्र चले गये. कार्यक्रम में अव्यवस्था साफ देखने को मिली. इसका शिक्षा मंत्री ने भी अपने भाषण में जिक्र किया और कहा कि यह अच्छी बात नहीं है कि दीक्षांत भाषण सुने और मुख्य अतिथि का भाषण सुने ही छात्र हॉल छोड़ दें. उन्होंने कहा कि भाषण के बाद डिग्रियां बांटी जानी चाहिए थीं.