आज खुले रहेंगे गैस प्लांट
पटना. गैस एजेंसियों में चल रहे बैकलॉग को दूर करने के लिए तीनों गैस कंपनियों के प्लांट रविवार को खुले रहेंगे. इंडेन, एचपी व भारत गैस के ये प्लांट दोनों पालियों में चलेंगे. इसके अलावा रविवार को भी हर एजेंसी अपनी सुविधा के अनुसार डीबीटीएल शिविर लगायेगी. शनिवार को भी गैस एजेंसियों ने डीबीटीएल शिविर […]
पटना. गैस एजेंसियों में चल रहे बैकलॉग को दूर करने के लिए तीनों गैस कंपनियों के प्लांट रविवार को खुले रहेंगे. इंडेन, एचपी व भारत गैस के ये प्लांट दोनों पालियों में चलेंगे. इसके अलावा रविवार को भी हर एजेंसी अपनी सुविधा के अनुसार डीबीटीएल शिविर लगायेगी. शनिवार को भी गैस एजेंसियों ने डीबीटीएल शिविर लगा कर काम किया. लोगों को फॉर्म देने के साथ जमा भी लिये गये.