पैसा खत्म, कहीं नहीं जला अलाव
पटना. दो दिनों से ठंड काफी बढ़ गयी है. लेकिन, जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कहीं अलाव नहीं जलाया गया. तय मानकों के अनुसार तापमान यदि 10 डिग्री से कम हो जाये, तो अलाव जलाना है, लेकिन शनिवार को कहीं नहीं जलाया गया. आपदा प्रबंधन एडीएम शिवशंकर मिश्र ने बताया कि विभाग से […]
पटना. दो दिनों से ठंड काफी बढ़ गयी है. लेकिन, जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कहीं अलाव नहीं जलाया गया. तय मानकों के अनुसार तापमान यदि 10 डिग्री से कम हो जाये, तो अलाव जलाना है, लेकिन शनिवार को कहीं नहीं जलाया गया. आपदा प्रबंधन एडीएम शिवशंकर मिश्र ने बताया कि विभाग से दो लाख रुपये मिले थे, जो खत्म हो गये हैं. हमने पांच लाख की मांग की थी, लेकिन कम ही राशि मिली. इसके बाद भी हम अन्य फंड से अलाव जलायेंगे. यदि रविवार को भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा, तो अलाव जलाया जायेगा.