नवरत्नगढ़ के सुरंग की कीमती जंजीर चोरी

डीएम ने दिया जांच का आदेशस्कूल परिक्षेत्र प्रतिबंधित घोषित, पुरातत्व विभाग ने उतारीं तसवीरेंफोटो : संख्या-4-किला का जायजा लेते डीएम रमन कुमारसंख्या-5- सुरंग का वह हिस्सा जहां से जंजीर गायब हो गयाडुमरांव. नया भोजपुर स्थित विद्यालय परिसर में खुदाई के दौरान राजा भोज के नवरत्नगढ़ किले से मिले सुरंग के पुरातात्विक साक्ष्य को बचाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 9:03 PM

डीएम ने दिया जांच का आदेशस्कूल परिक्षेत्र प्रतिबंधित घोषित, पुरातत्व विभाग ने उतारीं तसवीरेंफोटो : संख्या-4-किला का जायजा लेते डीएम रमन कुमारसंख्या-5- सुरंग का वह हिस्सा जहां से जंजीर गायब हो गयाडुमरांव. नया भोजपुर स्थित विद्यालय परिसर में खुदाई के दौरान राजा भोज के नवरत्नगढ़ किले से मिले सुरंग के पुरातात्विक साक्ष्य को बचाने में पुलिस प्रशासन विफल रहा़ चोरों ने मौका पाकर शनिवार की रात सुरंग के अंदर लगे दो कीमती जंजीरों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि जंजीर अष्टधातु से बने थे. इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी. डीएम रमन कुमार ने स्थिति की जायजा लेने नवरत्नगढ़ किला पहुंचे एवं इस क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित कर दिया. डीएम ने चोरी की इस घटना की जांच कराने का आदेश दिया. डीएम ने बताया कि पुरातत्व विभाग की टीम ने इस स्थल का मुआयना कर तसवीरें ली हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर को अगले आदेश तक बंद रखा जायेगा. इस प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बगैर अनुमति के नहीं जायेगा. उन्होंने इस संबंध में कला व संस्कृति विभाग को पत्र लिखने की बात कही. मौके पर एसडीओ प्रमोद कुमार के अलावा बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version