मसौढ़ी की खबर सं / पेज 6

बैठक कर दिये कई निर्देशमसौढ़ी . धनरूआ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बीडीओ राजीव रंजन को हर रोज सभी पर्यवेक्षकीय कर्मियों की उपस्थिति विवरणी 11 बजे अनुमंडल कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. इसके अलावे हर रोज बीडीओ, सीओ, पशु चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:03 PM

बैठक कर दिये कई निर्देशमसौढ़ी . धनरूआ प्रखंड कार्यालय में शनिवार को एसडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बीडीओ राजीव रंजन को हर रोज सभी पर्यवेक्षकीय कर्मियों की उपस्थिति विवरणी 11 बजे अनुमंडल कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. इसके अलावे हर रोज बीडीओ, सीओ, पशु चिकित्सक को संयुक्त रूप से किसी एक पंचायत के मिडिल व हाइस्कूल , एक आंगनबाड़ी केंद्र और एक पीडीएस दुकान की जांच कर उसका प्रतिवेदन शाम पांच बजे तक अनुमंडल कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने हर गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैठक करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण में मिला मनरेगा कार्यालय बंदमसौढ़ी . एसडीओ सीपी सिंह ने शनिवार को धनरूआ प्रखंड के विभिन्न कार्यालय व विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मनरेगा कार्यालय में ताला लटका था. राजस्वकर्मी व कई पंचायत सेवक गायब थे. एसडीओ ने गायब कर्मियों के एक दिन का वेतन पर रोक लगा दी. इधर, निरीक्षण के दौरान हाइस्कूल सांई के नौवीं कक्षा के कुल नामांकित 368 छात्र -छात्राओं में से केवल 24 छात्र व पांच छात्राएं ही उपस्थित थे और उनकी कक्षा नहीं चल रही थी. वे सभी खेल रहे थे. शिक्षक राजीव रंजन व पुस्तकालयाध्यक्ष मुकेश कुमार अनुपस्थित पाये गये. मई नेतौल हाइस्कूल की पुस्तकालयाध्यक्ष रूबी कुमारी अनुपस्थित पायी गयीं. निरीक्षण में कार्यपालक दंडाधिकारी शशि कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, धनरूआ के बीडीओ व सीओ भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version