फुलवारीशरीफ की खबर सं / पेज 7
भागवत मेहता हत्याकांड का मुख्य आरोपित समेत तीन गिरफ्तार / फोटो* गौरीचक के बियर बार में अपराध की योजना बनाते पुलिस ने पकड़ा * एक देसी पिस्टल के साथ तीन कारतूस भी बरामद फुलवारीशरीफ . पुलिस ने पटना के चर्चित व्यापारी भागवत मेहता अपहरण व हत्याकांड का मुख्य आरोपित सहित उसके सहयोगी राजधानी के गौरीचक […]
भागवत मेहता हत्याकांड का मुख्य आरोपित समेत तीन गिरफ्तार / फोटो* गौरीचक के बियर बार में अपराध की योजना बनाते पुलिस ने पकड़ा * एक देसी पिस्टल के साथ तीन कारतूस भी बरामद फुलवारीशरीफ . पुलिस ने पटना के चर्चित व्यापारी भागवत मेहता अपहरण व हत्याकांड का मुख्य आरोपित सहित उसके सहयोगी राजधानी के गौरीचक में एक बियर बार से गिरफ्तार किया गया है . तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में गौरीचक में बियर बार में जमा हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को छापेमारी करके तीनों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. गौरीचक थानेदार रणजीत कुमार के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में भागवत मेहता अपहरण व हत्याकांड का नामजद सुनील कुमार उर्फ साहिल वर्मा के साथ ही सीतामढ़ी निवासी अविनाश कुमार, खाजेकला थाना क्षेत्र निवासी मो शब्बर हुसैन शामिल हैं. वह हाल ही में जेल से छूट कर आया था और फिर आपराधिक वारदात की फिराक में जुटा था. सुनील कुमार उर्फ साहिल वर्मा पटना के बाजार समिति के चर्चित व्यापारी भागवत मेहता अपहरण के बाद हत्याकांड का मुख्य आरोपित है. व्यापारी भागवत मेहता का 2010 में अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में बहादुरपुर थाना में सुनील कुमार उर्फ साहिल वर्मा को नामजद कराया गया था. पुलिस साहिल वर्मा की कई वर्षों से तलाश कर रही थी.