रोड सेफ्टी को लेकर राज्य भर में मार्च पास्ट
– सप्ताह भर होंगे विभिन्न कार्यक्रम- डीएम-एसपी को जागरूकता अभियान चलाने का प्रभारसंवाददाता, पटनारविवार से शुरू होकर एक सप्ताह तक रोड सेफ्टी को लेकर राज्य भर में जागरूकता अभियान चलेगा. परिवहन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिल इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. इसके तहत ट्रैफिक […]
– सप्ताह भर होंगे विभिन्न कार्यक्रम- डीएम-एसपी को जागरूकता अभियान चलाने का प्रभारसंवाददाता, पटनारविवार से शुरू होकर एक सप्ताह तक रोड सेफ्टी को लेकर राज्य भर में जागरूकता अभियान चलेगा. परिवहन विभाग द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिल इसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस के साथ कम्युनिटी पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड द्वारा ट्रैफिक नियमों के पालन व सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जायेगी. इनसे संबंधित पोस्टर, बैनर प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाये जायेंगे. सड़क पर मार्च पास्ट, मानव शृंखला का आयोजन होगा, तो स्कूलों में बच्चों के बीच कार्यक्रम कराये जायेंगे. स्कूलों में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी रोड सेफ्टी और सिक्यूरिटी की शपथ लेंगे. इसे लेकर आयोजित कार्यशालाओं में विशेषज्ञ सड़क सुरक्षा की जानकारी देंगे. जिलों में डीएम-एसपी कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग करेंगे. आज मार्च, तो कल बनेगी मानव शृखंलारोड सेफ्टी को लेकर राजधानी समेत पूरे सूबे में रविवार को मार्च निकाला जायेगा. पटना में कारगिल चौक से डाक बंगला चौराहे तक रोड सेफ्टी मार्च का आयोजन किया जायेगा. 12 जनवरी को गांधी मैदान के चारों ओर मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसमें स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट, स्काउट व गाइड सहित कई एनजीओ शामिल होंगे. स्लोगन लिखे तख्ती लेकर किलकारी के बच्चे रहेंगे. 13 जनवरी को होटल मौर्या में कार्यशाला आयोजित की जायेगी. स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों के बीच पेंटिंग, निबंध, वाद-विवाद आदि कार्यक्रम कराये जायेंगे. बच्चों व उनके अभिभावकों को इसकी शपथ दिलायी जायेगी. इतना ही नहीं, स्कूली वाहनों के ड्राइवरों को भी टिप्स दिये जायेंगे.