अपनी काबिलीयत से शीर्ष पर पहुंचे नीतीश : संजय

पटना. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सत्ता के शीर्ष पर अगर नीतीश कुमार पहुंचे, तो यह उनकी काबिलीयत थी और उसके पीछे उनकी मेहनत के साथ उनका विजन था. किसी और की बदौलत उन्होंने राजनीति नहीं की है. आगे भी वह अपने दमखम के साथ बिहार की जनता के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 11:03 PM

पटना. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि सत्ता के शीर्ष पर अगर नीतीश कुमार पहुंचे, तो यह उनकी काबिलीयत थी और उसके पीछे उनकी मेहनत के साथ उनका विजन था. किसी और की बदौलत उन्होंने राजनीति नहीं की है. आगे भी वह अपने दमखम के साथ बिहार की जनता के बीच जायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी पर आरएसएस का असर इतना ज्यादा हो गया है कि अब वह ज्योतिष बनने के फिराक में हैं. अब मुख्यमंत्री बनने के लिए बाबाओं व तांत्रिकों के चक्कर में रहने लगे हैं. हर मोरचे पर भाजपा जदयू से मात खायी है और इस बार भी बीजेपी की भद्द ही पिटने वाली है. सुशील मोदी और उनकी टीम लगातार जदयू विधायकों के घर का चक्कर लगा रही है. ये लोग जदयू को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपने मिशन में कभी कामयाब नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version