लावारिस बैग मिलने से हड़कंप
पटना. शास्त्री नगर थाने के समनपुरा में एक लावारिस बैग मिलने के बाद बम की अफवाह उड़ गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और बैग को बरामद कर लिया. उसे खोला गया, तो कुछ कपड़े मिले. इसी बीच बैग का मालिक भी वहां दौड़ता हुआ पहुंचा. उसने बताया कि वह नये मकान में ठेला से […]
पटना. शास्त्री नगर थाने के समनपुरा में एक लावारिस बैग मिलने के बाद बम की अफवाह उड़ गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और बैग को बरामद कर लिया. उसे खोला गया, तो कुछ कपड़े मिले. इसी बीच बैग का मालिक भी वहां दौड़ता हुआ पहुंचा. उसने बताया कि वह नये मकान में ठेला से सामान ले जा रहा था, इसी बीच बैग गिर गया.