बिहार रोकेगा मोदी का विजय रथ : अनवर

पटना: बिहार धारा के विपरीत चलनेवाली भूमि रही है. यह वह धरती है, जिसने हमेशा स्थापित मान्यताओं को चुनौती दी है. इसी बिहार के रहनेवाले अब्दुल कयूम अंसारी ने अखंड भारत में मुहम्मद अली जिन्ना को चुनौती दी थी और यही बिहार नरेंद्र मोदी को चुनौती देगा. ये बातें राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 6:22 AM
पटना: बिहार धारा के विपरीत चलनेवाली भूमि रही है. यह वह धरती है, जिसने हमेशा स्थापित मान्यताओं को चुनौती दी है. इसी बिहार के रहनेवाले अब्दुल कयूम अंसारी ने अखंड भारत में मुहम्मद अली जिन्ना को चुनौती दी थी और यही बिहार नरेंद्र मोदी को चुनौती देगा. ये बातें राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहीं.
उन्होंने कहा कि कयूम अंसारी बिहार के डेहरी ऑन सोन के रहनेवाले थे. आज जब देश में नरमेघ का घोड़ा दौड़ रहा है. हर तरफ उसी नाम का शोर है और मैं कहता हूं कि इसी बिहार में उसके विजय के घोड़े को रोका जायेगा. अनवर ने कहा कि आज पूरे देश में अल्पसंख्यक भय और तनाव में जी रहा है. मोदी जी देश को कांग्रेसमुक्त करने की बात कहते हैं, जबकि हम चाहते हैं कि देश भय और भूख से मुक्त बने.

Next Article

Exit mobile version