परीक्षा फल आधारित अनुदान के भुगतान के लिए 274 करोड़ आवंटित

शिक्षा विभाग परीक्षा फल आधारित अनुदान वितरण की तैयारी कर रहा है. उसने इसके लिए 274 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 1:34 AM

पटना. शिक्षा विभाग परीक्षा फल आधारित अनुदान वितरण की तैयारी कर रहा है. उसने इसके लिए 274 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की है. परीक्षाफल आधारित अनुदान वितरण के संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सोमवार को एक विशेष बैठक की. बैठक में विभागीय अफसरों के अलावा बिहार बोर्ड के अफसर भी मौजूद रहे. बैठक में बताया गया कि इसके लिए 274 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हालांकि विभाग अभी तय कर रहा है कि इस राशि से इसी साल का अनुदान दिया जाये, या पिछले बकाया का भी भुगतान किया जाये. हालांकि, विभाग ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई निर्णय सार्वजनिक नहीं किया है. जानकारी के अनुसार फिलहाल विभाग ने यह रुख साफ कर दिया है कि विभाग इस तरह का अनुदान संबंधित शिक्षण संस्थाओं को जल्दी ही जरूर बांटा जायेगा. उल्लेखनीय है कि परीक्षा फल आधारित यह अनुदान 715 हाइस्कूल और 599 उच्च माध्यमिक स्कूलों को दिया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version