विलय से पहले ही बिखर रहा जनता परिवार : नंदकिशोर

पटना. विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जनता परिवार विलय के पहले ही बिखरने लगा है. उन्होंने कहा कि पहले सुनने में आया कि छह दलों का मिलन हो रहा है, लेकिन जदयू और राजद के अलावा अब कोई कुछ नहीं बोल रहा है. मुलायम सिंह यादव भी समझ रहे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:27 AM
पटना. विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जनता परिवार विलय के पहले ही बिखरने लगा है. उन्होंने कहा कि पहले सुनने में आया कि छह दलों का मिलन हो रहा है, लेकिन जदयू और राजद के अलावा अब कोई कुछ नहीं बोल रहा है. मुलायम सिंह यादव भी समझ रहे हैं कि बिहार की जनता का भरोसा गंवा चुके राजद-जदयू के साथ विलय से समाजवादी पार्टी को कुछ मिलने वाला नहीं है.

ये दिल्ली में विलय पर बैठक कर रहे हैं, दूसरी अोर बिहार में जदयू नेताओं में भगदड़ मची है. बड़े जोर-शोर से जदयू और राजद ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरने का प्रचार किया. उसमें विधायकों को शामिल होने का निर्देश भी दिया गया. भीड़ जुटाने के लिए रविवार का दिन चुना गया था, लेकिन शो फ्लॉप हो गया.

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के पास भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार के अलावा कोई मुद्दा नहीं है. दिल्ली से आते ही वे केंद्र के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ गलतबयानी करने में जुट गये हैं. दोनों अपने वजूद बचाने के संकट से जूझ रहे हैं. कमजोर शासन का फायदा उठा कर नक्सली अपनी ताकत बढ़ाने में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version