राज्य में बढ़े 23 लाख मतदाता, सूची का प्रकाशन गुरुवार को
पटना: राज्य में मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारी पूरी हो गयी है. गुरुवार को इसका प्रकाशन कर दिया जायेगा. अंतिम सूची में 23 लाख 31 नये मतदाता शामिल किये गये हैं. मतदाताओं का फोटो कवरेज बढ़ कर 99.94 फीसदी हो गया है. पहली बार नौ लाख 76 हजार नये मतदाताओं का नाम शामिल किया […]
पटना: राज्य में मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारी पूरी हो गयी है. गुरुवार को इसका प्रकाशन कर दिया जायेगा. अंतिम सूची में 23 लाख 31 नये मतदाता शामिल किये गये हैं. मतदाताओं का फोटो कवरेज बढ़ कर 99.94 फीसदी हो गया है. पहली बार नौ लाख 76 हजार नये मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है.
सबसे बड़ी खासियत है महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी होना. तीन करोड़ 63 हजार महिलाएं विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सूत्रों के अनुसार, मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 32 लाख तीन हजार 255 मतदाताओं ने नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया. इनमें तीन लाख 72 हजार 400 मतदाताओं के आवेदन स्वीकृत किये गये. नाम हटाने के लिए सात लाख 51 हजार 971 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सात लाख 41 हजार 135 आवेदन स्वीकृत किये गये. संशोधन के लिए 12 लाख 86 हजार 257 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें 12 लाख 35 हजार 666 आवेदन स्वीकृत किये गये. मतदाताओं का फोटो कवरेज 99.94 फीसदी हो गया है.
प्रारूप के प्रकाशन के समय इपिक वितरण 99.67 फीसदी था, जो सूची के प्रकाशन के समय घट कर 95.69 फीसदी हो गया है. नये मतदाताओं के इपिक तैयार नहीं हुए हैं. सभी के इपिक तैयार होने के बाद इसमें स्वाभाविक वृद्धि हो जायेगी. प्रारूप सूची के प्रकाशन के समय 58 लाख 55 हजार 754 त्रुटियां पायी गयी थीं. इस क्रम में 28 लाख 45 हजार 76 त्रुटियों को दूर किया जा चुका है. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद इसमें अधिक सुधार हो जायेगा.