विवेकानंद व गांधी को भी किया जा रहा हाइजैक : नीतीश

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा का नाम लिये बिना कहा कि आज सब गांधीजी व स्वामी विवेकानंद को हाइजैक करने में लगे हुए हैं. इनके विचारों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. विवेकानंद ने वेदांत दर्शन की बात की थी, जिसकी गलत व्याख्या कट्टरपंथी मानसिकतावाले कर रहे हैं. स्वामी विवेकानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 6:21 AM
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा का नाम लिये बिना कहा कि आज सब गांधीजी व स्वामी विवेकानंद को हाइजैक करने में लगे हुए हैं. इनके विचारों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. विवेकानंद ने वेदांत दर्शन की बात की थी, जिसकी गलत व्याख्या कट्टरपंथी मानसिकतावाले कर रहे हैं.

स्वामी विवेकानंद जयंती पर विद्यापति भवन में राष्ट्रीय सेवा मिशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हिंदू में कट्टरपंथी व उदारवादी दो तरह की विचारधाराएं हैं. इतिहास गवाह रहा है कि जब-जब कट्टरपंथी विचारधारा का प्रभाव बढ़ा है, तब-तब देश टुकड़ों में बंटा है. देश को एक सूत्र में जोड़ कर रखने के लिए उदारवाद बेहद जरूरी है.

हिंदू के नाम पर समाज में विवाद, झगड़ा और उन्माद पैदा करना बेहद गलत प्रवृत्ति है. यह समाज को विषाक्त करने की कोशिश है. उन्होंने समाज खासकर युवाओं को इससे सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण और गोलबंदी से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इनसान की सेवा करना ही सच्ची साधना है और इसी से मुक्ति मिलेगी. धर्म अध्यात्म का समन्वय विज्ञान से करके इसके प्रति वैज्ञानिक सोच विकसित करने की जरूरत है. आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. इससे उत्पादकता में उनका योगदान नहीं हो रहा.

आज दौलत कितने हाथ में सिमटी हुई है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज के माहौल से सचेत रहें. कुछ लोग असत्य के आधार पर सब्जबाग दिखा कर काबिज हो गये हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि धर्म के नाम पर फैल रहा अंधविश्वास कैसे खत्म हो, यह सोचने की जरूरत है. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि विवेकानंद के विचार के आधार पर युवाओं को परिवर्तन करने के लिए सोचना चाहिए. वे धर्म को विज्ञान समझते थे. सभी धर्म का मूल मानव सेवा ही है.

हिंदू धर्म की जिस तरह से व्याख्या करके उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा है, वह काफी चिंता का विषय है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि धर्मातरण आम लोगों के जीवन में बदलाव नहीं होने के कारण भी होता है. इस दौरान राष्ट्र सेवा मिशन ने केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह, पंचायती राज मंत्री विनोद यादव, सांसद कहकशां प्रवीण, जितेंद्र सिंह नीरज, राघव धर्मेद्र सिंह, संतोष कुशवाहा, विषण कुमार बिट्टु, स्वामी प्रभु नारायण दत्त, मुकेश सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version