10 लाख का लूटा गया रिफाइन बरामद

लूट के बाद राइस मिल में छुपा कर रखा गया था रिफाइन आरा. रविवार का दिन भोजपुर पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा. गत दिनों एनएच 30 से चालक व खलासी को बांध कर अपराधियों द्वारा ट्रक पर लदे रुचि कंपनी का रिफाइन लूट लिया गया था. इसकी बरामदगी के साथ ही पुलिस अधीक्षक अख्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

लूट के बाद राइस मिल में छुपा कर रखा गया था रिफाइन आरा. रविवार का दिन भोजपुर पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा. गत दिनों एनएच 30 से चालक व खलासी को बांध कर अपराधियों द्वारा ट्रक पर लदे रुचि कंपनी का रिफाइन लूट लिया गया था. इसकी बरामदगी के साथ ही पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि 26 दिसंबर, 2014 को टाटा सूमो गोल्ड पर सवार आठ-नौ की संख्या में रहे अपराधियों ने ट्रक को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया. इसके बाद अपराधियों ने चालक सुखदेव सिंह तथा उपचालक सुरेंद्र यादव का हाथ-पैर बांध कर ट्रक को अगवा करने के बाद उसमंे रखे गये 1400 पेटी रुचि गोल्ड रिफाइन को बेचने के उद्देश्य से पीरो थाना क्षेत्र के बरौली गांव स्थित सन्नी कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के राइस मिल में छुपा कर रख दिया गया था. वहीं, ट्रक को लावारिस हालत में पुलिस ने रोहतास जिले के नोखा से बरामद किया था.

Next Article

Exit mobile version