दो यात्री बसों की टक्कर में 10 जख्मी

दोनों बसें जब्त, चालक फरारबिहारशरीफ. समय पकड़ने की आपाधापी में दो बसें आपस में टकरा गयीं. इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह घटना सोमवार की सुबह बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर स्थित दीप नगर मोड़ के पास हुई. इस हादसे में बिहारशरीफ से राजगीर जा रही एक निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 AM

दोनों बसें जब्त, चालक फरारबिहारशरीफ. समय पकड़ने की आपाधापी में दो बसें आपस में टकरा गयीं. इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह घटना सोमवार की सुबह बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर स्थित दीप नगर मोड़ के पास हुई. इस हादसे में बिहारशरीफ से राजगीर जा रही एक निजी बस राजगीर से बिहारशरीफ आ रही एक दूसरी निजी बस से जा टकरायी. घटना की जानकारी मिलते ही दीप नगर थानाध्यक्ष राजनंदन मौके पर पहुंच कर बस में फंसे सभी यात्रियों को लोगों के सहयोग से बाहर निकाला. हादसे में गंभीर रूप से घायल दस लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो गये. बस पर सफर कर रहे एक यात्री ने सदर अस्पताल में बताया कि बिहारशरीफ से राजगीर को जा रही बस की गति काफी तेज थी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस तरह की ज्यादातर घटनाएं बस के चालक की घोर लापरवाही का एक परिणाम है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सबों को इलाज के लिए भरती कराया गया है. यह सड़क हादसा चालक की लापरवाही का एक कारण बताया जाता है. पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद दोनों बस के चालक मौके से फरार हो गये हैं. इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version