कोर्ट परिसर में ससुर को दौड़ा-दौड़ा महिला ने पीटा
केस की पैरवी करने पहुंचे थे ससुर जीवन यापन के लिए पैसा नहीं देन पर पीटा घटना के दौरान मची रही अफरातफरी संवाददाता, गोपालगंजसिविल कोर्ट में सोमवार को केस की पैरवी करने पहुंचे ससुर को महिला ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. महिला द्वारा पिटाई किये जाने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में वकीलों […]
केस की पैरवी करने पहुंचे थे ससुर जीवन यापन के लिए पैसा नहीं देन पर पीटा घटना के दौरान मची रही अफरातफरी संवाददाता, गोपालगंजसिविल कोर्ट में सोमवार को केस की पैरवी करने पहुंचे ससुर को महिला ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. महिला द्वारा पिटाई किये जाने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. बाद में वकीलों ने महिला को शांत कराया. पीडि़त महिला अपने ससुर पर जीवन यापन के लिए पैसा नहीं देने का आरोप लगा रही थी. कुचायकोट थाने के मलाही मुर्गिया गांव के संजय कुमार की शादी चार साल पहले लक्षमीना देवी के साथ हुई थी. दहेज में बाइक व सोने की मांग पूरी नहीं होने पर महिला को प्रताडि़त कर घर से निकला दिया गया था. पीडि़त महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस किया था, जो कुटुंब न्यायालय में चल रहा है. महिला के बीमार पड़ने पर न्यायालय ने जीवन यापन के लिए पैसा देने का आदेश दिया था. पिछले एक वर्ष से ससुर राजू शर्मा द्वारा पैसा देने में टाल-मटोल की जा रही थी. न्यायालय में सुनवाई के दिन जैसे ही ससुर पहुंचा, अपनी बहू के साथ गाली-गलौज करने लगा. इस पर नाराज महिला ने कोर्ट परिसर में ही उसकी पिटाई कर दी. हालांकि आसपास में मौजूद वकीलों ने किसी तरह महिला को समझा-बुझा कर शांत कराया.