सड़क हादसों में छह लोगों की मौत
खगडि़या. जिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने सभी मृतकों की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह सड़क हादसे की शुरुआत पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 देवठा के पास […]
खगडि़या. जिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने सभी मृतकों की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह सड़क हादसे की शुरुआत पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 देवठा के पास से हुई. घने कुहासे के कारण यहां ट्रक ने इंडिका कार को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे कार में सवार चिकित्सक विवेकानंद चौधरी तथा उनके चालक उमेश पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर, मानसी थाना क्षेत्र के चुकती गांव के पास एनएच 31 पर एक ऑटो को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें ऑटो पर सवार चैधा बन्नी गांव के रहनेवाले नागो राम तथा बिछिया देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बेलदौर थाना क्षेत्र के एनएच 107 बेला नौवाद गांव के बालुखदहा पुल के पास खड़े ट्रैक्टर के डाले से बाइक सवार की टक्कर हो गयी. इस घटना में चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले श्रवण सिंह के पुत्र शिव कुमार की मौत हो गयी, जबकि दूसरा भाई लक्ष्मण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, माली चौक के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से सीताराम सदा के पुत्र जंगल कुमार सदा की मौत हो गयी.